Posts

आवंटित अध्यापक शिक्षण संस्थान में रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2024।

Image
 D.El.Ed (BSTC) 2024 प्रवेश फीस 13555 जमा करवाने की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2024।  https://predeledraj2024.in/ आवंटित अध्यापक शिक्षण  संस्थान में रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2024। आवश्यक दस्तावेज:-  1. 10वीं मार्कशीट  2. 12वीं मार्कशीट  3. जाति प्रमाण पत्र  4. मूल निवास  5. नवीनतम फोटो 6. Self Declaration https://predeledraj2024.in/ रिपोर्टिंग सम्बंधित महत्वपूर्ण सूचना 1. अभ्यर्थी प्री डी. एल. एड. परीक्षा 2024 की आधिकारिक वेबसाईट https://predeledraj2024.in/vent.php के काउंसलिंग पोर्टल पर वांछित सूचना (काउंसलिंग आई डी, रोल नंबर, माता का नाम व जन्म तिथि) भरकर लॉगिन करें। 2. यदि लॉगिन के उपरान्त अभ्यर्थी को अध्यापक शिक्षण संस्थान में आवंटन का अंतरिम पत्र (Provisional Letter for Reporting) प्राप्त होता है तो अभ्यर्थी वांछित दस्तावेज (स्पष्ट रूप से दिखे) अपलोड करें, वांछित सूचना भरकर प्रवेश की शेष राशि रु. 13555/- का ऑनलाइन भुगतान दिनांक 11-08-2024 तक करना सुनिश्चित करें। 3. अभ्यर्थी अपने आवंटित अध्यापक शिक्षण संस्थान में रिपोर्टिंग 05-08-2024 स...

आज जारी होगा प्री डीएलएड का कॉलेज आवंटन, यहां से देख सकते हैं। रिपोर्टिंग सम्बंधित महत्वपूर्ण सूचना

Image
ब्रेकिंग न्यूज राजस्थान प्री-बीएसटीसी/प्री-डीएलएड-2024 (For B.S.T.C./D.EL.ED सामान्य/संस्कृत Course) : प्रथम चरण (First Round) काउंसलिंग उपरांत काॅलेज आवंटन कुछ देर बाद जारी कर दिया जाएगा।📚 ✅ अभ्यर्थी अपना कॉलेज अलॉटमेंट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।👇🏻 https://predeledraj2024.in/  *आज जारी होगा प्री डीएलएड का कॉलेज आवंटन, यहां से देख सकते हैं।*👆 रिपोर्टिंग सम्बंधित महत्वपूर्ण सूचना 1. अभ्यर्थी प्री डी. एल. एड. परीक्षा 2024 की आधिकारिक वेबसाईट https://predeledraj2024.in/vent.php के काउंसलिंग पोर्टल पर वांछित सूचना (काउंसलिंग आई डी, रोल नंबर, माता का नाम व जन्म तिथि) भरकर लॉगिन करें। 2. यदि लॉगिन के उपरान्त अभ्यर्थी को अध्यापक शिक्षण संस्थान में आवंटन का अंतरिम पत्र (Provisional Letter for Reporting) प्राप्त होता है तो अभ्यर्थी वांछित दस्तावेज (स्पष्ट रूप से दिखे) अपलोड करें, वांछित सूचना भरकर प्रवेश की शेष राशि रु. 13555/- का ऑनलाइन भुगतान दिनांक 11-08-2024 तक करना सुनिश्चित करें। 3. अभ्यर्थी अपने आवंटित अध्यापक शिक्षण संस्थान में रिपोर्टिंग 05-08-2024 से 12-08-20...

विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 2024 के परीक्षा आवेदन पत्र

Image
 विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 2024 के परीक्षा आवेदन पत्र (नियमित एवं स्वयंपाठी अभ्यर्थियों हेतु) नई शिक्षा नीति (NEP) के अनुसार स्नातक प्रथम वर्ष सेमेस्टर द्वितीय के आवेदन पत्र सेमेस्टर स्कीम से बेवसाइट www.mdsuexam.org तथा www.mdsuexam.net के Home Page पर Panel for UG Part-I (Sem) 2024 पर जाकर ऑनलाइन प्रक्रिया से निम्नलिखित तालिका के अनुसार भरे जा सकेंगे। अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे निर्धारित समय सीमा में अपने परीक्षा आवेदन पत्र भरना सुनिश्चित करें। आवेदन भरने हेतु अभ्यर्थी अपने घर पर रहते हुए उक्त वेबसाइट पर जाकर ऑन लाईन आवेदन कर सकते है तथा परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व नेटबैंकिग के माध्यम से घर पर रह कर ही किया जा सकता है। आवेदन पत्र ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से भरे जाने की भी व्यवस्था

पीटीईटी में बदलावः अपवर्ड मूवमेंट नहीं होगा, कॉलेज बदलने के लिए भरवाएंगे फ्रेश चॉइस

Image
 PTET में बदलाव कॉलेज बदलने के लिए भर सकेंगे कॉलेज चॉइस भास्कर ब्रेकिंग • वीएमओयू ने वेबसाइट से अपवर्ड मूवमेंट का लिंक हटाया, 28 जुलाई री-चॉइस का लिंक एक्टिवेट होने की संभावना पीटीईटी में बदलावः अपवर्ड मूवमेंट नहीं होगा, कॉलेज बदलने के लिए भरवाएंगे फ्रेश चॉइस

राजस्थान में अग्निवीरों को पुलिस, जेल प्रहरी, वनरक्षक भर्ती में मिलेगा आरक्षण

Image
 राजस्थान में अग्निवीरों को पुलिस, जेल प्रहरी, वनरक्षक भर्ती में मिलेगा आरक्षण सूत्रों के अनुसार इस बारे में सैनिक कल्याण विभाग ने गृह पांच राज्यों में दिया 10 प्रतिशत आरक्षण विभाग को प्रस्ताव भी भेज दिया है। जल्दी ही यह भी तय हो जाएगा कि इन भर्तियों में कितना प्रतिशत आरक्षण अग्निवीरों को मिलेगा। ये आरक्षण पांच से दस प्रतिशत तक हो सकता है। पांच राज्यों में दिया 10 प्रतिशत आरक्षण करगिल विजय दिवस पर पांच राज्यों की भाजपा सरकारों ने अग्निवीरों को नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है।  राजस्थान  के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में पुलिस सेवा और पीएसी, मध्यप्रदेश में पुलिस और सशस्त्र बल, छत्तीसगढ़ में पुलिस और वनरक्षक भर्ती, ओडिशा में पुलिस भर्ती और उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।

CET के दोनों स्तर के फार्म शीघ्र ही भरें जायेंगे।

Image
  *समान पात्रता परीक्षा (CET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी अलर्ट हो जाएं।* CET के दोनों स्तर के फार्म शीघ्र ही भरें जायेंगे। एक्जाम डेट पहले से ही घोषित है। *🅱️CET Graduation level exam*  21, 22, 23, 24 September 2024 *🅱️CET 12th level exam* 23, 24, 25, 26 October 2024  *फॉर्म भरवाने के लिए sso की जरुरत पड़ेगी तो आपसे निवेदन हैँ अभी से  आधार कार्ड व जन आधार मे अपना नाम, पिता का नाम अभी से शुद्धिकरण करवाले जिससे OTR मे गलती ना हो*

कार्यालय समन्यवक पीटीईटी 2024 कॉलेज ऑप्शन 28 और 29 जुलाई को नवीन ऑप्शन फॉर्म भरे जाएंगे।*

Image
 *कार्यालय समन्यवक पीटीईटी 2024 कॉलेज ऑप्शन 28 और 29 जुलाई को नवीन ऑप्शन फॉर्म भरे जाएंगे।*👆 PTET-2024 की प्रथम काउंसलिंग के सन्दर्भ में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय, भरतपुर एवं महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के वे अभ्यर्थी जिनका स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित नहीं होने से प्रवेश संभव नहीं हो पाया, उन्हें सूचित किया जाता है कि वह दिनाँक 28 एवं 29 जुलाई 2024 को PTET-2024 की वेबसाइट https://www.ptetvmou2024.com पर पुनः नवीन महाविद्यालय विकल्प चयन (चॉइस फिलिंग) कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी यदि दिनाँक 11-08-2024 तक अपना स्नातक अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम आवंटित महाविद्यालय में प्रस्तुत कर देते हैं तो उन्हें प्रवेश प्रदान किया जाएगा। अभ्यर्थी ने रू. 22000/- शुल्क जमा करवाया है अथवा नहीं, दोनों ही स्थितियों में उक्त सुविधा प्राप्त करने हेतु दिनाँक 28 एवं 29 जुलाई 2024 को चॉइस रिफिलिंग करना अनिवार्य है।